SHIVPURI NEWS- सिरसौद की लव स्टोरी का अंत- प्रेमी के घर से गायब होने 48 घंटे बाद 19 साल की प्रेमिका लटकी मिली फंदे पर

NEWS ROOM
सचिन झा सिरसौद।
खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद गांव से आ रही है जहां लव स्टोरी का अंत कहानी की नायिका की मौत के बाद हो गया। बताया जा रहा है कि परिवार एक दूसरे के प्यार के दुश्मन बने हुए थे। प्रेमी यह कहकर घर छोड कर चला गया कि शादी करूँगा तो इसी लडकी से नही तो किसी से। 48 घंटे बाद प्रेमिका ने अपने घर में साडी पर लटक कर जान दे दी। अब लडका और लडकी के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। इधर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली,और उधर प्रेमी भी फिलहाल गायब है।

19 साल की पूनम लटकी मिली फंदे पर

जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव में रहने वाली 19 वर्षीय पूनम चंदेल अपने घर के कमरे में साडी के फंदे पर लटकती मिली है। बताया जा रहा है कि पूनम ने रात में प्रतिदिन के तरह खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गई। रात 11 बजे पूनम के परिवार की एक 10 साल की बालिका पूनम के साथ कमरे में सोने गई तो दीदी फंदे पर उसे लटकी दिखी। परिजनो ने तत्काल पूनम को फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पूनम ने पलंग के ऊपर प्लास्टिक की कुर्सी रखी और उसके उपर चढ कर कुंदे से साडी से फंदा बनाकर झूल गई। पूनम ने इस बार 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमोला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

अमित चंदेल से चल रहा था पूनम का अफेयर

बताया जा रहा है कि पूनम का अफेयर सिरसौद गांव में हाईसेकडरी विद्यालय के पास रहने वाले अमित चिडार से चल रहा था। जानकारी मिल रही है कि अमित और पूनम के अफेयर की जानकारी पूनम के परिजनों को मिल गई थी। दोनो परिवारो के बीच गहम गहमी भी हुई थी। अमित ने यह कहकर घर छोड दिया था कि मै शादी करूँगा तो पूनम से नहीं तो किसी और से नही।

अमित के गायब होते ही पूनम के परिजनों पर आरोप

बताया जा रहा है कि अमित के गायब होते ही अमित के परिजनों ने पूनम के परिजनों पर आरोप लगाते हुए उसकी अमोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अमित के परिजनों का कहना था कि प्रेम प्रसंग की संपत्ति के कारण पूनम के परिजनों ने ही अमित को गायब करवाया है।

पूनम और परिजनों को बुलाया था थाने

जानकारी मिल रही है कि अमित के परिजनों के गायब होने के आरोपी भरी गुमशुदगी पर जांच करने अमोला थाना पुलिस ने पूनम और उसके परिजनों को थाने बुलाया और पूछताछ की,पूनम के परिजनों का कहना था कि अमित के गायब होने में हमारा कोई हाथ नही है,उल्टा अमित के गायब होने के बाद अमित के परिजन हमारे पास आए और गाली गलौज और जान से मारने की की धमकी देकर गए है। अमोला थाना पुलिस ने पूनम के परिजनों की फरियाद पर अमित के परिजनों के खिलाफ एनसीआर भी काटने की कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि थाने की इस कार्रवाई के बाद पूनम ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता लग सकेगा। युवक को पकड़ने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। बता दें कि युवती के सुसाइड के बाद लापता युवक के परिजन भी लापता हो गए हैं और उनके घर पर ताला लगा हुआ है।

पूनम के भाई का कहना है बहन को कर रहे थे बदनाम, इसलिए लटकी फांसी पर

मृतक पूनम के भाई रिंकू का कहना है कि पूनम जब स्कूल या बाजार जाती थी,सिरसौद का लडका अमित उसको परेशान करता था और कहता था कि मेरे से शादी कर ले। अमित की मां और दादी पूरे समाज मे उसे बदनाम करती थी,कि इनकी लडकी पूनम हमारे अमित को फोन लगाती है इसी बदनामी के चलते पूनम ने फांसी लगाई है।