कोलारस। खबर कोलारस के बिजली कंपनी से मिल रही है कि कोलारस बिजली विभाग के तार चोरी के मामले मे 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संजय दुबे प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग की थी। प्रमुख सचिव ने तत्काल इस मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल जांच कराते हुए इन तीनो को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लुकवासा में विद्युत विभाग का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को विद्युत सप्लाई की समस्या लगातार हो रही थी। कुछ लोगों द्वारा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को जानकारी दी कि विभाग के 3 अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर लुकवासा के पावर ट्रांसफार्मर को खराब बताकर उसमें कॉपर वायर (तांबे का तार) जिसकी कीमत लगभग 10.15लाख हैए उसे निकालकर पावर ट्रांसफार्मर में एलुमिनियम वायर लगवा दिया है। और कॉपर के वायर को प्राइवेट फैक्ट्री को बेच दिया है।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत संजय दुबे प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग की। प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग ने तत्काल इस प्रकरण की जांच 30 मिनिट में पूरी करा ली। इस जांच में यह दोनो प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। बताया जा रहा है कि तार चोरी के मामले में बदरवास JE MPEB नरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, DE MPEB श्री सिंह साहब ओर DESHM को सस्पेंड कर दिया गया है।