SHIVPURI NEWS- यह सरकार घोषणा वीरों की,बस वादे करती है: वर्ष 2020 में बस स्टैंड बनाने की घोषणा आज भी अधूरी

NEWS ROOM
बदरवास।
सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रेस्ट हाऊस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह इक्लोदिया ने सरकार पर जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा यह सरकार 20 वर्ष से सिर्फ घोषणाएं करती आ रही हैं उसपर अमल नहीं करती उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया माननीय जी की घोषणाएं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनाई जाएगी बदरवास और कोलारस में जिसके लिए बकायदा बैंक से ब्याज और सब्सिडी दिलाई जाएगी

इस तरह की घोषणा हुई आगे जानकारी देते हुए बताया माननीय ने पत्र क्रमांक 1522 दिनांक 21/03/2022 से जानकारी लगी नया एसडीएम कार्यालय बनकर तैयार होने वाला है जिसकी लागत 1 करोड़ 15 लाख के आसपास रहने वाली है खूब घोषणाएं हुई एसडीएम कार्यालय में कोई सुधार नहीं हुआ कभी-कभी देखने को भी सफाई भी नहीं मिलती है सच्चाई को माननीय को स्वीकार करने को तैयार नहीं है,पिछले उपचुनाव से घोषणाओं का क्रम जारी हैं लेकिन अमल नहीं हो पाती हैं।

कूनों डैम को लेकर बड़े-बड़े वादे, खूब दिए आश्वासन लेकिन नतीजा शून्य

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता आजाद वर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान विधायक और माननीय द्वारा कूनोंं को लेकर बड़े-बड़े वादे एवं जनता को आश्वासन दिया गया लेकिन अभी भी स्थिति शून्य ही है जिन गांवों में पानी का भराव होगा उन गांवों का सर्वे नहीं किया गया है नाही कार्य प्रगति पर है फिर भी बड़े-बड़े वादे माननीय की सरकार में किए जा रहे हैं।