SHIVPURI NEWS- सड़क पर मिली थी 2 अज्ञात लाश,19 माह बाद मिली हुई शिनाख्त, घर से फरार हुए थे प्रहलाद और माना

NEWS ROOM
कोलारस।
कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर 2021 को बुधवार की सुबह खतौरा विजरौनी रोड़ पर एक युवक और युवती की लाश मिली थी। युवक के सिर में चोट थी और युवती के गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ था। इन दोनों लाशों को पूरे 19 माह बाद पहचान मिल चुकी है,पीएम रिर्पोट में इनकी मौत फांसी के फंदे से हुई है,लेकिन पुलिस के लिए यह मामला अभी भी एक गुत्थी उलझी हुई है कि फांसी पर लटकने के बाद यह लाशें सडक पर कैसे आ गई,मामला प्रेम प्रसंग का निकला है दोनो ही अपने घर से फरार हुए थे,लेकिन इनकी लाशे घर से भागने के 2 माह बाद सडक पर मिली है।

मृतकों की पहचान 19 साल की माना और 22 साल के प्रहलाद आदिवासी के रूप में हुई है। 6 अक्टूबर 2021 को कोटवार रमेश सिंह ने इंदार थाने सूचना दी थी कि खतौरा बिजरौनी रोड पर मगरौरा के रास्ते के पास खतौरा में दो अज्ञात शव पड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर पीएम कराकर दफना दिया। लड़की के हाथ पर सुरेंद्र नाम गुदा था। पीएम रिपोर्ट में पुलिस फांसी से मौत होना बता रही है। 23 अप्रैल को इंदार थाना पुलिस को सुराग हाथ लगा और मृतिका की पहचान माना उम्र 19 साल पुत्री जगराम आदिवासी निवासी ग्राम खैराना थाना भौती के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान सुरेंद्र के साले प्रहलाद (22) पुत्र प्रीतम आदिवासी निवासी ग्राम पडोरा थाना मायापुर के रूप में हुई है।

मृतिका की मां ने बताया कि बेटी माना के हाथ पर गुदा नाम बेटे सुरेंद्र का है। सुरेंद्र के साले प्रहलाद आदिवासी के संग बेटी माना अगस्त 2021 में चली गई थी। भौंती थाने में प्रकरण भी दर्ज है। बता दें कि माना और प्रहलाद अगस्त 2021 में भागे थे और दोनों के शव अक्टूबर 2021 में मिले।