शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर ग्वालियर बायपास से करौंदी सम्बेल तरफ की हैं जहां 20 अप्रैल को एक 16 वर्षीय नाबालिग अपने दोस्त के साथ करौंदी की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बिना नंबर की ब्लैक कलर की बाइक ने नाबालिग की बाइक में टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक चला रहा दोस्त व नाबालिग के यहां काफी गंभीर चोटें आई उसके बाद नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाद नाबालिग की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीधे मेडिकल कॉलेज से झांसी में स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। जहां 10 दिन बाद नाबालिग ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक सुमित सेन पुत्र बृजेश कुमार सेन उम्र 16 वर्षीय राठौर मोहल्ला छावनी के चाचा कपिल सेन ने बताया कि मेरा भतीजा सुमित व उसका दोस्त राम शर्मा 20 अप्रैल को घर के काम से ग्वालियर बायपास से फिजिकल की ओर जा रहे थे। तभी करौंदी सम्मवैल के रास्ते पर सामने से आ रही बिना नंबर की ब्लैक बाइक ने बाइक चालक राम व सुमित में टक्कर मार दी।
जिससे सुमित के यहां यहां सिर व जबड़े में चोट आने के कारण उसे शिवपुरी जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में रेफर किया। सुमित ही हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे झांसी के यथार्थ हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां आज 30 तारीख को दोपहर 3 बजे उसकी मौत हो गई।
सुमित के चाचा कपिल सेन ने बताया कि 20 अप्रैल को रात्रि करीब साढ़े दस बजे सुमित और उसके दोस्त राम शर्मा टी व्ही एस मोटर साईकिल क्र. एम पी 33 एम वी 6707 से ग्वालियर बायपास से करौदी सम्बेल की तरफ आ रही थी तभी जगदीश कबाड़ी वाले के सामने पहुंचे तभी खिन्नी नाके तरफ से आ रहे काले रंग की बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर साईकिल का चालक अपनी मोटर साईकिल को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिससे यह दोनो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में सुमित के सिर में गंभीर चोटें और जबड़ा टूट गया था,और मौके पर ही बेहोश हो गया था। अब इजाल के दौरान सुमित की झांसी में मौत हो गई।