करैरा। दिनारा के छितीपुर गांव में रहने वाले सतेंद्र लोधी के घर में 1 अप्रैल को अज्ञात कारणों के चलते लगी आग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उनके नुकसान का आंकलन किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि फरियादी सतेंद्र लोधी के घर में लगी आग से उसे 2 लाख 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ था। अग्निकांड में तीन बाइकें और गृहस्थी का सामान जला था। पुलिस ने 26 दिन बाद इस मामले में अब धारा 436 के तहत प्रकरण कायम किया है।
पीड़ित सतेंद्र पुत्र भैयालाल लोधी ने 1 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी कि उसके भाई गोपी लोधी और भतीजा ब्रजकिशोर लोधी एक ही बाखर में अलग-अलग कमरे बनाकर निवास करते हैं। 31 मार्च को वह सभी रात करीब 9-10 बजे खाना खा पीकर अपनी-अपनी मकानों की छत पर सो गए। तभी रात करीब 1 बजे उसकी भाभी विमला बाई जागी तो उन्होंने देखा कि बाखर में चौक व पौर में आग लगी हुई है।
जिस पर उन्होंने सभी को जगा दिया। इसके बाद हम लोगों ने पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र गुप्ता, जीवन लाल लोधी व अन्य लोगों को वहां बुला लिया। उन्होंने मिलकर आग को बुझाया। इस आगजनी में उनकी तीन बाइके और खाने पीने की सामग्री, कपड़े और मकान की लकड़ी की छत जल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना प्रारंभ की और विवेचना के बाद फरियादी के नुकसान का आंकलन किया।
कमरे का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चुरा ले गए चोर
बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास के धामनटूक गांव में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर कमरे का ताला तोड़ा और वहां से 20 हजार रुपए नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी बुधवार की सुबह मकान मालिक को लगी। जिसने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करा दी।
फरियादी रामजीलाल पुत्र बद्री धाकड़ ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में ताला लगाकर दूसरे कमरे में सोने चला गया। रात करीब 2 बजे तक वह पत्नी के सो जाने के बाद घर का काम करता रहा। इसी दौरान उसे नींद आ गई तो वह सो गया। बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी जमुनाबाई धाकड़ उठी तो उसने देखा कि जिस कमरे में ताला लगाया गया था, उसका ताला टूटा हुआ है।
जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वहां पूरा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। जिसमें रखे सोने-चांदी के पुराने जेवरात जिनमें एक सोने का हार, सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की चैन, चांदी के सिक्के, पाव के पट्टे, चांदी की चैन व 20 हजार रुपए नकदी गायब थे।
जिम में लगे एसी के कॉपर के पाइप काट ले गए चोर
करैरा में पुलिस लाइन में संचालित जिम में लगे तीन एसी के कॉपर के पाइप कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए थी। जिसकी जानकारी जिम मालिक दीपक पुत्र कैलाश रजक को लगी तो वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। जिसने पाइप चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।