शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हॉकर्स जॉन एवं ऑटो स्टेण्ड शहर में अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिससे शहर व्यवस्थित रूप से बड़े शहरों की तरह शिवपुरी भी दिखे। जिस पर जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्र्मा को सख्त निर्र्देश दिए थे कि शहर में थीम रोड़ सहित अन्य सडक़ों पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित करना हैं
इतना ही नहीं ऑटो स्टेण्ड एवं फुटपाथ पर बैठने फुटकर विक्रेताओं को हॉकर्स जॉन बनाया जाए जिससे शहर चौड़ी सडक़ बनी रहे। जिस पर आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शहर ने व्यवस्थित ऑटो स्टैंड बनाने के लिए आज यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा शहर के 10 ऑटो स्टैंड को चयनित किया गया।
जिला अस्पताल के सामने, पोहरी बस स्टैंड, ग्वालियर बाईपास, गुना बाईपास, आईटीआई तिराहा, झांसी तिराहा, दो बत्ती चौराहा, फिजिकल तिराहा, पुराना बस स्टैंड एवं न्यू ब्लॉक यह 10 ऑटो स्टैंड अभी चिन्हित कर लिए गए हैं, जिनको नगर पालिका के द्वारा बोर्ड एवं पेबर्स लगाकर तैयार किया जाएगा।
शहर में व्यवस्थित ऑटो स्टैंड बनने के बाद ऑटो स्टैंड पर ही खड़े होंगे जिससे यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, एसआई योगेश शर्मा, देवेंद्र त्रिवेदी एवं नगरपालिका और यातायात का स्टाफ मौजूद रहा।