शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी से आ रही हैं जहां आज दिनदहाड़े एक युवक के घर में चोरो ने चोरी कर उड़ाया 3 लाख का माल, यह घटना उस वक्त कि है जब पूरा परिवार पास में रह रही अपनी बुआ के यहां गया था। वह सभी लोग 10 मिनिट में घर वापस आ गये थे। उसी बीच चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल रजक पिता राजेन्द्र रजक निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि मैं व मेरा पूरा परिवार अपनी बुआ के यहां चलें गये थे उस समय करीबन 3 से 4 बज रहे थे। हम 10 मिनिट में घर वापस आ गये थे, घर आकर हमने देखा तो पूरा का पूरा घर बिखरा हुआ पड़ा था और सारे लॉक टूटे हुए थे, घर में से सोने की नथ, बेंदा, बिछूड़ी, पायले, झूमकी आदि चीजें गायब थी और 10 हजार केस गायब थे। उसके बाद हम लोग ने सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस जांच में जुटी हुई है।