पोहरी। खबर शिवपुरी जिले की पोहरी अनुविभाग की सब रेंज भैसरावन में फॉरेस्ट की लेंड पर अवैध रूप से बोर खनन कर रही दो मशीनों को जब्त करने में वन विभाग ने सफलता हासिल की है,बोर मशीन के दो ट्रकों की जब्ती की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार पोहरी अनुविभाग के सब रेंज भैसरावन में वन विभाग की जमीन बोर खनन कर रही दो मशीनों को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। बीट प्रभारी रुकमणी भगत ने बताया कि रवि पुत्र कल्याण यादव निवासी निमानिया कक्ष पी-850 गढ़ा- भैसरावन में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बोर खनन करा रहा था सूचना पर बन विभाग का अमला मौके पर पहुचा ओर जब्ती पंचनामा बनाकर दोनो बोरिंग मशीनों को पोहरी रेंज में जब्त कर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा है।
बता दें, अनुभाग के अंतिम छोर पर स्थित वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिसे रोकने के लिए वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी जा रही है, बावजूद इसके विभाग की जमीन पर कब्जा कर बोर खनन कराने के प्रयास किया जा रहा है।