Pohri News- बेटी की ससुराल के लिए निकला गजाधर हुआ गायब, 2 दिन से बेसुराग, गुमशुदगी दर्ज

NEWS ROOM
पोहरी।
पोहरी थाना क्षेत्र के आकुर्सी गांव में एक 55 वर्षीय अधेड़ बेटी की ससुराल जाने की कहकर घर से निकला। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा और दो दिन तक न वह घर वापिस आया। जिस पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन थाने पहुंचे और परिवार के सदस्य के गायब हो जाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

गुमशुदा गजाधर वर्मा के पुत्र दिलीप कुमार वर्मा ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 अप्रैल की दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका पिता गजाधर पुत्र बद्री प्रसाद वर्मा यह कहकर घर से निकला था कि वह शिवपुरी में रहने वाली अपनी बेटी रीना वर्मा के यहां जा रहा है। लेकिन गजाधर रीना के यहां नहीं पहुंचा। जिसका पता घटना के दो दिन बाद दिलीप को उस समय लगी, जब उसने पिता के घर न आने पर उसका हालचाल जानने के लिए बहन को फोन लगाया।

तब बहन नेे बताया कि पापा तो घर आए ही नहीं हैं। इसके बाद परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने पिता के मोबाइल नम्बर पर फोन लगाया जो बंद था। उसकी तलाश रिश्तेदारों सहित उसके यार मित्रों के यहां की गई। लेकिन वहां भी गजाधर का कोई पता नहीं चला। हार थककर परिजनों ने गजाधर के गायब होने की शिकायत दर्ज करा दी।