ओपी जैन अपनी दुकान में IPL के चौके-छक्के मोबाइल में लगवाते पकड़े गए,1 लाख 500 बरामद, मामला दर्ज- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने शुक्रवार की रात एक जनरल स्टोर की दुकान पर आईडी बनाकर आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए एक दुकानदार को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल व 1 लाख 500 रुपए बरामद कर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा ने एक सूचना पर से ग्रामीण बैंक के पास जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले दुकानदार संजीव उर्फ ओपी उम्र 45 वर्ष पुत्र पूरन चंद्र जैन निवासी ग्रामीण बैंक के पास खनियाधाना को दुकान पर आईपीएल सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। 

संजीव के मोबाइल में आईडी मिली जिससे आईपीएल मैचो पर हार.जीत के दांव लग रहे थे। संजीव के पास से 1 लाख 500 रुपए व दो मोबाइल मिले हैं। पुलिस संजीव जैन के खिलाफ जुआ एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।