SHIVPURI NEWS- मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के लिए चयन ट्रायल शिवपुरी में, राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन का होगा प्रशिक्षण

NEWS ROOM
शिवपुरी।
म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी हेतु प्रतिभा चयन श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में 6 मई को प्रातः 9 बजे 01 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना श्योपुर एवं शिवपुरी जिले के रायफल, पिस्टल एवं शाॅटगन में रूचि रखने वाले बालक/बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु 13 से 16 वर्ष के मध्य तथा शूटिंग के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों हेतु आयु 13 से 18 वर्ष है वे उक्त प्रतिभा चयन में भाग ले सकते है।

प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों को अपने साथ,आयु प्रमाणिकरण हेतु अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं का आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, 04 फोटो, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने पर सर्टिफिकेट की छायाप्रति एवं मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।

उक्त चयन ट्रायल 02 फेस में आयोजित की जा रही है प्रथम फेस में जिला स्तर रायफल, पिस्टल एवं शाॅटगन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा चयन उपरांत शाॅट लिस्ट तैयार की जावेगी। दूसरे फेस में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों का 03 दिन का म.प्र. राज्य शूटिंग रेंज पर शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें चयनित खिलाड़ियों का 07 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ.के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीया खेल मंत्रीजी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के अथक प्रयासों से शीघ्र ही जिला खेल परिसर में शिवपुरी जिले के बालक/बालिका खिलाडियों हेतु रायफल, पिस्टल एवं शाॅटगन का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षक के माध्यम से बालक/बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेेगें।

साथ ही शिवपुरी जिले के निकटतम जिले- ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना, श्योपुर के खिलाड़ी जो रायफल, पिस्टल एवं शाॅटगन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, वे भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना श्योपुर एवं शिवपुरी के खिलाडियों से अपील की है कि जो खिलाड़ी रायफल, पिस्टल एवं शाॅटगन में रूचि रखते है, वे अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 06.05.2023 को प्रातः 9.00 बजे खेल परिसर शिवपुरी में उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है।