शिवपुरी। खबर शिवपुरी की सिटी कोतवाली सीमा में भदौरिया बस के संचालक और आरक्षक के बीच रास्ते में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस मुंहवाद में आरक्षक को बस संचालक ने बीच रास्ते पर पटक पटक कर मारा,आरक्षक के दांत तक टूट गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर बस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया वही बस संचालक ने भी आरक्षक की मारपीट की है कोतवाली पुलिस आरक्षक पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
18वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक महेन्द्र रावत ने बताया कि वह कलेक्ट्रेट के पास जैन चाय वालो के यहां से चाय लेकर निकला तो यह व्यक्ति बहुत तेज गाड़ी चलाकर निकला,जब मैने इससे तेज गाड़ी चलाने को लेकर कहा तो ये गालियां बकने लगा। मैने कहा मुझे अभी ड्यूटी पर जाना है तो यह व्यक्ति बोला कि में पूरी पुलिस गिरी यह निकाल दूंगा और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मुझे पटक पटक कर मारा मेरा दांत तक तोड दिया।
बस संचालक ने कहा कि अभद्रता कर रहा था
मुकेश तोमर भदौरिया बस संचालक ने कहा इस आरक्षक की बाइक और मेरी बाइक बिलकुल पास पास से निकली तो यह मुझे गाली देने लगा। मैंने मना भी किया तो पुलिसिया अंदाज में मेरे से लड़ने पर उतारू हो गया।