सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती, यह है योग्यता और लास्ट डेट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती की जा रही है, जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं। वे ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in/recruitment पर आवेदन कर सकते है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, अभ्यर्थी 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सीआरपीएफ 1 से 13 जुलाई के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जून जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।