शिवपुरी। प्रदेश सहित जिले के 297 परीक्षा केंद्रों पर 1 अप्रैल को आयोजित की गई आठवीं के संस्कृत विषय की परीक्षा परीक्षार्थियों को दोबारा देनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य शिक्षा केंद्र ने रविवार शाम पत्र जारी कर आठवीं के संस्कृत विषय की परीक्षा निरस्त कर दी है। आरएसके के संचालक धनराजू एस ने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त प्रश्न पत्र की गोपनीयता कतिपय कारणों से प्रभावित हुई है।
अत: छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा को निरस्त किया जाता है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुन: किया जाएगा। इसकी तिथि शीघ्र निर्धारित होगी, हालांकि तृतीय भाषा के रूप में सामान्य हिन्दी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी एवं सीडब्ल्यूएसएन परीक्षार्थियों के चित्रकला विषय के लिए 1 अप्रैल को संपन्न हुई परीक्षा पूर्ववत मान्य होगी।
बता दें, शिवपुरी जिले में शनिवार को संस्कृत विषय की परीक्षा में जिले भर में 27 हजार 988 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब नई तिथि जारी होने के बाद इन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।