शिवपुरी। चुनावी साल में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय विभाग ने नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के भत्ते बढ़ा दिए हैं। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष को हर माह 6 हजार प्रतिमाह का पारिश्रमिक मिलेगा और उन्हें सत्कार भत्ते के रूप में भी 3600 रुपए का भुगतान होगा।
इस संबंध में आर के कार्तिकेय उपसचिव भोपाल ने एक पत्र जारी किया है। इसके साथ ही नगर पालिका की बैठक में शामिल होने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के लिए प्रति बैठक 390 रुपए बैठक भत्ता मिलेगा। जबकि नगर परिषद के लिए यह भत्ता 240 के रहेगा।
नगर पालिका स्टेटस
नगर पालिका अध्यक्ष को 6 हजार और 3600 रुपए सत्कार भत्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष को 4800 और 1600 रुपए सत्कार भत्ता, पार्षद. 3600 रुपए पारिश्रमिक
नगर परिषद स्टेटसरू नगर परिषद अध्यक्ष 4800 रुपए और 2200 रुपए सत्कार भत्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष को 4200 और 1600 रुपए सत्कार भत्ता, पार्षद. 2800 रुपए पारिश्रमिक
प्रकाशन राजपत्र में हो गया है
यह बात सही है कि नगर पालिका और नगर परिषद के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों के मानदेय मे राज्य शासन ने वृद्धि की गई है। जिसका प्रकाशन राजपत्र में 4 अप्रैल को हो चुका है।
सौरभ गौड़ ए पीओ डूडा