शिवपुरी में 5 मौत: 4 लटके मिले फांसी के फंदे पर,पांचवी लाश मिली देहात के सुभाष चौक पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में पांच मौतें होने की खबर मिल रही है,यह सभी मौतें जिले के अलग अलग थानों की सीमा में हुई है। इसमें खास बात यह है कि इन पांच मौतो में 4 मौतें फांसी के फंदे पर लटकने के कारण हुई है। वह एक मौत शराब पीने कारण हुई है। पुलिस ने इन सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।


पहली सुसाइड:पत्नी के एक्स्ट्रा अफेयर के कारण पति ने लटका फांसी पर
जानकारी के अनुसार फक्कड़ कॉलोनी में राठौर के पास निवास करने वाला पप्पू बाथम उम्र 42 साल का आज सुबह पत्नी से विवाद हुआ था। उसके बाद उसने कमरे में जाकर पंखे पर फांसी से लटक गया। पप्पू बाथम मजदूरी का कार्य करता था उसके चार बच्चे बताए जा रहे है। इस घटना की पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटे शिवा ने बताया कि मां फोन पर बात करती थी
मृतक के बेटे शिवा ने बताया कि हमारी मम्मी किसी से फोन पर बात करती थीएइस कारण मम्मी पापा मे झगडा होता था। मम्मी कहती थी कि तू मर जाए वही नानी भी पापा को ताने देती रहती थी कि मर क्यो नही जाता आज सुबह मम्मी पापा में लड़ाई हुई थी। इससे पहले भी पापा ने जहर खा लिया था अस्पताल लेकर आए थे।

दूसरी मौत:26 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड, पिता ने खुलवाई थी मोबाइल की दुकान
शिवपुर शहर की सिटी कोतवाली में आने वाले फतेहपुर क्षेत्र के सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के पीछे जाटव मोहल्ले में सोमवार सुबह आर्यन खन्ना घर से टहलने के लिए निकला था। जब वापस लौटा तो उसने अपने भाई के कमरे में खिड़की से देखा तो उसे बड़े भाई प्रशांत खन्ना ;26द्ध साल का शव फांसी का फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया था। आर्यन ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है।

मृतक प्रशांत खन्ना के पिता फेरन खन्ना ने बताया की हाल ही में प्रशांत को उन्होंने कोलारस कस्बे में मोबाइल की दुकान खुलवाई थी। प्रशांत का किसी से झगड़ा भी नहीं था। प्रशांत ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया उन्हें इस बात का पता नहीं है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि प्रशांत के शव के पास सुसाइड नोट भी नहीं मिला प्रशांत के मोबाइल को जब्त कर मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

तीसरी सुसाइड: किसान लटका मिला पेड पर
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम थनरा में एक किसान ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत पर लगे एक पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटकर आत्मा हत्या कर ली। थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि भागीरथ उर्फ भूरा पुत्र फुददू पाल उम्र 32 साल निवासी थनरा रविवार सोमवार की दरमियानी रात में अपने खेत पर एक पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बताया गया है कि किसान कुछ महीनों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार था कुछ दिनों पहले किसान घर से लापता हो गया था। लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की चार बेटियां है। परिजनों की माने तो घर में मृतक ने अपनी परेशानी को नहीं बताया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चौथी मौत:विवाहिता की संदिग्ध मौत्
खबर पोहरी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम भोजपुर की है जहा सन्दिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत का मामला सामने आया है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शराब को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार फरियादी परिजनों ने बताया कि मृतिका सरस्वती आदिवासी उम्र 25 बर्ष निवासी भोजपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि आत्महत्या के कारण स्पष्ठ नही है,वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शब को पीएम के लिए भेज दिया है।


पांचवी मौत:शराब की दुकान के पास मिली हरीचंद्र मराठा की लाश
देहात थाना क्षेत्र में हुई मूौत के मामले में थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सुभाष चौक क्षेत्र में शराब की दुकान के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी थी। युवक की पहचान ईसागढ़ निवासी 50 वर्षीय हरी चन्द्र राव मराठा पुत्र स्वण् काटे राव मराठा के रूप में हुई है।

हरि चंद्र मराठा कुछ दिनों से देहात थाना क्षेत्र के पीएसक्यू लाइन में रहने वाली बहन के यहां रह रहा था। युवक शराब का शौकीन बताया गया है। बीते शाम वह अपनी बहन के घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।