कर्मचारी समाचार- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में काम चोरी, 4 शिक्षकों को नोटिस जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने, कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण 3 प्राथमिक शिक्षक एवं 1 सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की गई है।

उक्त कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही विकासखण्ड कोलारस के ग्राम बैरसिया के प्राथमिक शिक्षक राजाभैया यादव एवं प्राथमिक शिक्षक सुभाष यादव, विकासखण्ड पोहरी के ग्राम परिच्छा अहीर के प्राथमिक शिक्षक रामलाज जाटव तथा विकासखंड कोलारस के ग्राम सेसई सड़क के सहा. अध्यापक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के विरुद्ध की गई है। इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण 6 अप्रैल तक कार्यालय जिला कलेक्टर शिवपुरी में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।