अतुल जैन @ बामौरकलाँ। बामौरकलाँ ग्राम में जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम से श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बामौरकलाँ में मनाया गया ,प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कीर्ति जैन ने बताया कि अहिंसा धर्म के पुजारी व विश्व को जीओ व जीने के मार्ग पर चलने का उपदेश देने वाले 24 वें तीर्थकर भगवान स्वामी का जन्म जयंती है बामौरकलाँ जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम व हर्ष उल्लसा के साथ श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मनाया गया।
सुबह भगवान का अभिषेक जैन समाज द्वारा किया गया इसके बाद शांति धारा भक्तो द्वारा की गयी भक्ति भाव से पूजा पाठ करने के बाद सुबह 8 बजे ग्राम के एक मात्र मंदिर से जैन समाज द्वारा हाथ में शांति का प्रतीक धर्म ध्वज लेकर प्रभात फेरी जैन समाज ने शुरू की जिसमे जैन समाज के सेकड़ो भक्त शामिल हुए नन्हे बच्चे साथ मे धर्म ध्वज लेकर आगे चल रहे थे।
महिला मंगल भजन गाकर भगवान के जयकारे लगाकर प्रभात फेरी मे साथ चल रही थी प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग मेन मार्केट,परेदसी मोहल्ला,लक्ष्मीगंज,तालाबपुरा होते हुए बस स्टैंड से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुँची प्रभात फेरी का जगह जगह जैन समाज द्वारा स्वागत भी किया गया और भगवान महावीर स्वामी के जयकारों से गुजमान हो गया, भगवान महावीर स्वामी के जीओ व जीने दो के सिद्धांत को जैन समाज पालन करता आ रहा है। संपूर्ण विश्व आज भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक माना गया।