12वीं पास युवकों को इसरो में जॉब करने का मौका, इन ट्रेड की योग्यता- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल), टेक्नीशियन बी (विभिन्न ट्रेड) और तकनीकी सहायक (विभिन्न ट्रेड) के 63 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और टेक्नीशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा फस्ट क्लास में किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 24 अप्रैल को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।