शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाले एक युवक अमर उर्फ रिंकू शर्मा ने पत्नी वियोग में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव उसके घर में लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम हाउस भिजवाया।
जहां पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस पूरे मामले में परिजनों ने चुप्पी साध ली है। लेकिन रिंकू को जानने वाले लोगों ने उसकी परेशानी का कारण उसकी पत्नी को बताया।
रिंकू का विवाह 1 वर्ष पहले राजस्थान के कोटा जिले में हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। जिसे लेकर अमर उर्फ रिंकू शर्मा अपने मित्रों से सहायता मांगता था और कहता था कि उसकी पत्नी को वापिस लाने में वह उसकी सहायता करें।
लेकिन उसकी पत्नी किसी भी तरह से उसके पास नहीं आ रही थी। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर वह काफी तनाव में था और वह पत्नी के वियोग में गुमसुम रहता था। हो सकता है कि इसी कारण उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो।