10वीं क्लास की नाबालिग छात्रा हुई शादीशुदा युवक के साथ फरार, 8 साल का बेटा है युवक का

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक 10वीं की छात्रा रात को गायब हो गई। उसी रात से 30 वर्षीय शादीशुदा युवक भी लापता है। छात्रा के पिता ने उसी युवक पर संदेह जताया है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

कल तेंदुआ थाने में पिता ने अपनी 16 साल की बेटी के लापता होने की सूचना दी। पिता का कहना है कि रविवार की रात 11 बजे बेटी खाना खाकर सो गई थी। सोमवार की सुबह पत्नी नींद से जागी तो उसे बेटी घर में कहीं नहीं मिली। आस-पास तलाश किया फिर भी सुराग नहीं लगा।

बाद में पता चला कि 30 वर्षीय शादीशुदा प्रदीप धाकड़ भी लापता है। पिता ने प्रदीप पर बेटी को अगवा करने का संदेह जताया है। छात्रा ने इसी साल कक्षा 10 की परीक्षा दी थी। प्रदीप पहले से शादीशुदा है और उसका 8 साल का बेटा है। तेंदुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।