कियोस्क में 1 हजार रूपए निकालने अगूंठा लगाया, निकाल लिए 1 लाख: शिकायत- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
आदिवासी युवक खाते से कियोस्क संचालक ने एक हजार की बजाय एक लाख रुपए खाते से पार कर दिए। जब युवक को पता चला तो पुलिस थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने कियोस्क संचालक को बुलवा लिया। पुलिस ने 99 हजार रुपए युवक को छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक कल्याण आदिवासी निवासी ग्राम शेखरा एक महीने पहले खनियांधाना में कियोस्क सेंटर पर आया था। संबल योजना के तहत खाते में जमा राशि में से एक हजार रुपए निकाले। लेकिन कियोस्क संचालक मनोहर यादव ने अंगूठा लगवाते वक्त एक हजार की बजाय एक लाख रुपए खाते से पार कर दिए। कल्याण आदिवासी को खाते से एक लाख रुपए गायब होने के बारे में पता चला तो पुलिस थाने में शिकायत कर दी।