Shivpuri News- लक्ष्य प्ले स्कूल और ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल ने दी जिले के ​अभिभावकों को सौगात

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नए शिक्षा सत्र में शहर के लक्ष्य प्ले स्कूल और ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल संस्थान अब एक ही परिवार हो गए है। जिसमे लक्ष्य स्कूल में पढने वाले स्टूडेंट को सीबीएससी पाठ्यक्रम का लाभ शुरू से ही मिलेगा,वही लक्ष्य स्कूल के छात्रों के बडे स्कूल की तलाश में और कही नही जाना होगा,उन्हें आठवी के बाद नौवीं क्लास में CBSE संबद्ध ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल मैं अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे जहां उन्हें बड़ा कैंपस एवं सभी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा साथ ही अगर कोई छात्र एक से आठवीं कक्षा के बीच भी बड़े कैंपस में जाने का इच्छुक है तो यह सुविधा उसके लिए भी उपलब्ध होगी।इस सुविधा से अभिभावकों को बड़ा लाभ मिलेगा और वह बड़ा स्कूल ढूंढने और उसका एडमिशन में होने वाली आर्थिक हानि से बच सकेंगे।