शिवपुरी। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जायका होटल में बीते माह हुए नाबालिग हुए बलात्कार पीड़िता के परिजनों ने एसपी शिवपुरी को एक आवेदन सौंपा है। परिजनों को कहना था कि इस मामले के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है साथ में यह निवेदन भी किया है कि आरोपियों के रिश्तेदार राजीनामा करने का दबाव डाल रहे है धमकी भी दे रहे। उन पर कार्यवाही की जावे।
जैसा कि विदित है कि जायका होटल शिवपुरी में नाबालिग का बलात्कार किया गया था। इस मामले में बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले धमेंद्र ओड,अमर ओड पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने बताया कि नाबालिग के बलात्कार करने वाले युवको के परिजन व रिश्तेदार पीड़िता के परिजनों को राजीनामे की धमकी दे रहे है। जिससे पीड़िता के परिजन डरे सहमे है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिजनों ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को धमकी देने वालों को नाम भी बताए है।