शिवपुरी। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पड़वा तिथि को हिंदू नए वर्ष का आगमन माना जाता है। इसलिए नवरात्रि की 9 दिन की आराधना के साथ इस दिन विशेष रूप से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नवरात्रि की 9 दिन की आराधना के दौरान ना केवल शहर के काली माता मंदिर और राजेश्वरी मंदिर पर विशेष रूप से माता की आराधना होगी।
वरन अन्य माता मंदिरों पर भी विशेष आराधना होगी। खास बात यह है कि मंदिरों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है।जिनमें आकर्षक लाइट सज्जा से परिसर को रोशन किया गया है और माता रानी की आराधना के लिए आने वाले भक्तों को विशेष रास्ते बनाए गए हैं।
जानिए... किस संस्था द्वारा क्या आयोजन होगा
1. वैश्य महासम्मेलन द्वारा माधव चौक चौराहे के पास लोगों के मस्तक पर तिलक लगाकर शरबत पिलाया जाएगा।
2. भारत विकास परिषद द्वारा भारत माता को नमन कर लोगों को नव वर्ष पर बेहतर संकल्प लेने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
3. हिंदू संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ ध्वज वंदन होगा।
4. जैन मिलन और महिला जैन मिलन द्वारा गुड़ी पड़वा के अवसर पर जन्मे मूर्धन्य विद्वान श्री बरैया जी का स्मरण कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
5. योग साधकों और शहर वासियों द्वारा भदैया कुंड पर सूर्य नमस्कार की आराधना कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।