वैश्य महासम्मेलन: प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक भोपाल में संपन्न, शिवपुरी से जैन शामिल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कोर कमेटी बैठक भोपाल के होटल गोल्डन ट्रीट में प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमाशंकर गुप्ता जी की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा शिवपुरी ने बताया कि इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी संभागों के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ने भाग लिया। बैठक में काम की समीक्षा के साथ कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वैश्यों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। आगे के कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया गया । इस बैठक में शिवपुरी से संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने सहभागिता की।

देवेंद्र जैन ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला श्योपुर द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 4 व 5 मार्च शनिवार रविवार को श्योपुर के हजारेश्वर मेला रंगमंच पर होने जा रहा है। जिसमें वैश्य गौरव, वैश्य महासम्मेलन के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री माननीय श्री उमाशंकर गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में परिचय सम्मेलन की पुस्तिका वैश्य विधिका का भी विमोचन किया जाएगा। परिचय सम्मेलन में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना एवं विभिन्न जिलों के वैश्य बंधुओं के साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, गंगापुर ,आदि स्थानों के वैश्य बंधु भी शामिल होने वाले हैं।

परिचय सम्मेलन में अपने-अपने अविवाहित युवक-युवतियों के साथ पधारेंगे एवं बाहर से आए अभिभावक अपने युवक-युवतियों का परिचय प्रदान कर जीवनसाथी की तलाश पूरी कर सकेंगे।
परिचय सम्मेलन में दिनांक 4 मार्च 2023 शनिवार को आगरा से पधारे हुए भजन गायक राजेश आर्ट आगरा द्वारा भव्य भजन संध्या आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम में शिवपुरी से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन, शिवपुरी जिला अध्यक्ष हरिओम जैन, जिला प्रभारी सुभाष खंडेलवाल, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू ,जिला प्रभारी अजय गुप्ता, नितिन गर्ग,राजेन्द्र गुप्ता, अजीत जैन धौलगढ़, रमन अग्रवाल सहित अनेक वैश्यबंधु भाग लेंगे।