फोरलेन पर खडे ट्रक में पीछे से जा घुसी आयशर, ड्राइवर की मौत, क्लीनर घायल- सगे भाई थे दोनों- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र में फोरलेन पर एक खड़े ट्रक में आयसर पीछे जा घुसा। हादसे में ड्राइवर की मौत हुई। ट्रक के हेल्पर का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

ट्रक में उत्तर प्रदेश के शिवसौरा थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात के रहने वाले 23 साल के सेवक लाल जाटव पुत्र फूल चंद्र जाटव ने बताया कि वह और उसका भाई जसवंत जाटव पुत्र फूल चंद्र जाटव (35) ट्रक क्रमांक UP77AT4471 में सवार होकर झांसी से ब्यावरा के निकले थे।

सोमवार सुबह लुकवासा चौकी क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान फोरलेन देहरदा पुल पर एक खराब ट्रक MP44HA0299 खड़ा था, जो दिखाई नहीं दिया। इसी के चलते ट्रक पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसा। काफी देर तक मैं और भाई ट्रक के केबिन में फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हमें बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोपहर बड़े भाई जसवंत जाटव ने दम तोड़ दिया।