शिवपुरी। मप्र कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा के रूप में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ग्रामीण जनों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार से भाजपा के द्वारा चुनी हुई जनता की सरकार को गिराया और जबरन सरकार बनाकर जनता के मतों के अधिकारों का हनन किया।
इस दौरान अनेकों स्थानों पर ग्रामीण जनों के द्वारा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को समर्थन देते हुए कांग्रेस में लड़ने का संकल्प लिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्वयं ग्रामीण जनों आगे आकर इस यात्रा को सफल बना रहे है। यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के निर्देशन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे के द्वारा विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी(25) में ब्लॉक खोड़ ग्रामीण में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम तहत ग्राम पंचायतो में जनसंपर्क किया गया जिसके तहत ग्राम, दुल्हई रोड, नयाखेड़ा, भयावन, भोढन, ठुनी, तिधरी, धुवाइ, शाजापुर, छिरवाहा, पठार ,बूढ़ोंन, बुढानपुर , टोडी में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा में अनिल उत्साही ,अमित शिवहरे (युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवपुरी), मुकेश, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पुनीत शर्मा, एवं खोड़ ब्लॉक के अध्यक्ष डीपीएस चौहान, आलोक प्रताप सिंह चौहान, शंकर कुशवाहा, रामदास बघेल, ऊषा लोधी,भेरोलाल लोधी. हरी लोधी, प्रसन्न बंसल (ऊमरी वाले), राजदीप चौहान, दीपक पाल, प्रभान लोधी, सुनील लोधी, जैनेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, हिमांशु लोधी, सोहन लोधी, सेलेंद्र सेन, सोहन रजक, सोनू खान, सोहन लोधि, दीपक पाल, नातीराजा तिधारि, राकेश रजक, कशीराम चिड़ार, अरविन्द, कैलाश लोधी, राजा भैया, मंगल लोधी, कमल सिंह लोधी, सुनील गिरि, लालाराम झा, पंजाब पाल, शन्कर सिंह, पुश्पेन्द्र सिंह चौहान, वीरेन्द्र लोधी, मुरारी प्रजापति, रोहित राजा चौहान, एवं मंडल तथा सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।