कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा चौकी क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार शाम पाउडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर और चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरीके जलकर खाक हो चुका था।
ट्रक ड्राइवर इरशाद खान ने बताया कानपुर से नासिक की ओर जा रहा था। ट्रक में सिलिकॉन का पाउडर भरा हुआ था। ट्रक जब लुकवासा चौकी क्षेत्र से गुजर रहा था, इसी दौरान ट्रक की स्टेयरिंग में कुछ खराबी आने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया।
डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में अचानक से आग भड़क गई। कुछ ही देर में ट्रक से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था।