नशा मुक्ति केन्द्र में मनाया समाजसेवी डॉ.सुखदेव गौतम ने अपना जन्म दिवस- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर में बढ़ते हुए नशे को ध्यान में रखते हुए नशे मुक्ति दिलाने के संकल्प को लेकर समाजसेवी डॉ सुखदेव गौतम का जन्म दिवस नशा मुक्ति केन्द्र में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. श्री गौतम ने कहा कि नशा नाश की जड़ से इससे हमेशा दूर रहना चाहिए। साथ ही नशा करने वाले नागरिकों को समझाते हुए कहा कि आप अपना स्वयं का नुकसान तो कर ही रहे हो साथ ही अपने परिवारजनों को भी परेशान किए हुए हैं।

ऐसी स्थिति में हम अपने आपको बचाने के लिए नशे की बुराई को त्यागें। डॉ. सुखदेव गौत का जन्मदिन प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र में उपचार ले रहे लोगों के साथ मनाया एवं लोगों को भविष्य में नशा ना करने की सलाह देकर नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन की मदद करने की सलाह दी।

इस अवसर पर नशा मुक्ति केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे नशे के रोगियों को फल व मिठाई का वितरण कर अपना जन्म उत्सव के कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सीटू सरैया एवं वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद आशीष शर्मा एवं ग्राम पंचायत रूहानी से सरपंच सोनू राजावत एवं ग्राम पंचायत करमाज कला से बद्री सरपंच सोनू समाधिया उपस्थित रहे।