शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा ने अपना स्वरूप बदल लिया है। अब अधिक मनमोहक नजर आने लगे है मंशापूर्ण सरकार।
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि 7 मार्च को होली के त्यौहार पर मंशापूर्ण मंदिर पर हनुमान जी का श्रृंगार किया जा रहा था,तभी अचानक से प्रतिमा से चोला निकलने लगा। मूर्ति से लगभग 6 इंच का चोला अलग हुआ है।
बताया जा रहा है कि फिर पुन:हनुमान की श्रृंगार पूर्णता प्रदान करने में पंडित अरुण शर्मा, पंडित लक्ष्मी कांत शर्मा, पंडित राजेश शर्मा, पंडित महेश जी सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा। अब हनुमानजी की प्रतिमा नए रूप में नजर आने लगी हैं। राम भक्त अदभुत नव स्वरूप के दर्शनों के लिए भक्त आ रहे है।
आठवीं शताब्दी की है मूर्ति!
पुरातत्व विभाग के अनुसार यह मूर्ति करीब आठवी सदी की हैं। मंदिर पर सालों से आ रहे भक्तों की मानें तो पिछले कई सालों से यह श्रृंगार इस तरह से नहीं किया गया। अब जबकि पूर्ण चोला बदलकर श्रृंगार किया गया हैं तो मूर्ति की अलौकिक छवि देखते ही बन रही हैं।