शिवपुरी। एक बार फिर से भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के दूसरी बार प्रांताध्यक्ष के रूप में युगल गर्ग का मनोनयन हुआ। यह निर्वाचन स्थानीय जिला मुख्यालय पर भारत विकास परिषद शाखा वीरांगना द्वारा आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय निर्वाचन में मध्य भारत उत्तर प्रांत की ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुर, भिंड, मुरैना, डबरा, कुंभराज की कुल 24 शाखाओं के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मध्य भारत प्रांत की सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी का गठन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर रूपेश श्रीवास्तव एवं शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती निधि वर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद गर्ग ने की, निर्वाचन अधिकारी के रूप में क्षेत्रीय महासचिव सुनील कोठारी ने सभी का मार्गदर्शन किया एवं सफल निर्वाचन संपन्न कराया। प्रांतीय निर्वाचन में वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग को पुन: प्रान्त अध्यक्ष के दायित्व पर निर्वाचित किया गया।
प्रांतीय महासचिव के दायित्व पर ग्वालियर विवेकानंद शाखा के अनूप अग्रवाल को निर्वाचित किया गया एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष के दायित्व पर वर्तमान गुना शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित दायित्व धारियों ने शाखा वीरांगना की संस्थापक एवं संरक्षक श्रीमती छवि जैन विरमणि, अध्यक्ष श्रीमती रानू सिंघल एवं शाखा सचिव श्रीमती स्वाति गर्ग एवं प्रांत की 24 शाखाओं से पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने प्रान्त में पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।