शिवपुरी। शिवपुरी की रहने वाली स्नेहा श्रीवास्तव पुत्री आनंद श्रीवास्तव का भारतीय मानक ब्यूरो में स्टेनोग्राफर के पद पर चयन हो गया है। बताया जाता है कि भारतीय मानक ब्यूरो की परीक्षा आयोजित की गई थी
जिसमें स्नेहा ने भी आवेदन किया था और प्रथम बार में ही वह स्टेनोग्राफर के पद के लिए चयनित हो गईं। खास बात यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में अकेले स्नेहा श्रीवास्तव का ही चयन हुआ है और वह शिवपुरी की पहली बेटी बन गई है
जो अब भारतीय मानक ब्यूरो में अपनी सेवाएं देंगी। इस अवसर पर स्नेहा के माता उषा श्रीवास्तव पिता आनंद श्रीवास्तव सहित भाई अजमेर धाकड़, सुनील वर्मा, बहन अनुप्रिया, दिव्या, मेघा एवं चाचा-चाची व शहरवासियों ने बधाई देकर उने उज्जवल भविष्य की कामना की है।