प्रधानमंत्री आवास ने ली बालू की जान, घर में घुसकर किया था लाठियों - सरियों से हमला- Shivpuri News

NEWS ROOM
सोनू सेन अमोला।
प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिये अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव में तीन दिन पूर्व हुए संघर्ष में घायल बालू उर्फ बालकिशन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया, उसका इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा था।

जानकारी के अनुसार बालकिशन पुत्र गुंदा लोधी उम्र 58 साल अविवाहित था तथा अपने बहन के यहां रहा करता था, बालू एवं उसकी बहन के परिवार का जमीन को लेकर साहब सिंह पुत्र प्रयागी लोधी से विवाद चल रहा था, असल में जिस जमीन को बालकिशन कब्जा किये हुए था उस पर साहब सिंह अपनी प्रधानमंत्री आवास से स्वीकृत आवास बनाना चाहता था।

8 मार्च को होली खेलने के बाद साहब सिंह पुत्र प्रयाग लोधी, मुलायम पुत्र लंजू लोधी, अजय पुत्र नारायण चिढार तथा रामसेवक पुत्र कन्दू चिढ़ार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बालकिशन के घर में घुसकर उस पर लाठी सरियों से हमला कर दिया। बालू को बचाने आई सुखबती पत्नी मलखान लोधी, रजनी पत्नी बालिकराम लोधी पर भी हमला कर दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई। इलाज के लिये तीनों को जिला चिकित्सालय शिवपुरी लाया गया जहां से बालू की गंभीर हालत को देखते ग्वालियर रेफर कर दिया था, जहां उसने आज दम तोड़ दिया।

अमोला थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास कायमी की गई जिसमें साहब सिंह पुत्र प्रयागी लोधी, मुलायम पुत्र लंजू लोधी, अजय पुत्र नारायण चिढार तथा रामसेवक पुत्र कन्दू चिढार के खिलाफ अपराध क्रमांक 45 भादवि की धारा 324, 323, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में धाराओं में इजाफा होगा।