अदभुत,आश्चर्यचकित-शौर्य प्रर्दशन भरे बाइक स्टंट को देखकर जनमानस हुआ चकित: नारी शक्ति की मिसाल बनी महिला कमांडो- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के गांधी पार्क मैदान में अपनी अद्भुत कलात्मक प्रदर्शन कर सीआरपीएफ की महिला कमांडो टीम के द्वारा नारी शक्ति को प्रदर्शित किया गया, यहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत सरकार के संदेश नारी शक्ति के प्रसार हेतु सीआरपीएफ महिला कमांडो के द्वारा मोटरसाइकिल रैली जिसका नाम देश के हम हैं रक्षक है, को निकालते हुए पोलो ग्राउंड में पहुंचे।

यहां मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सीआरपीएफ सीआईएटी कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, आईटीबीपी करैरा डीआईजी सुरिन्दर खत्री, एडीएम विवेक रघुवंशी, मेडिकल डीन डॉ.के.बी.वर्मा, आईबी से प्रकाश राव, तीन सिविल जज सश्री नेहा प्रधान, श्वेता मिश्रा, अंशुल निगम, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, वन विभाग के सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ सुधांशु यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, नपा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा सहित महिला कमाण्डो की प्रमुख श्रीमती तारा देवी डिप्टी कमाण्डेट, श्रीमती सीमा नाग असि.कमाण्डेट आदि मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र उपाध्याय के द्वारा किया गया। यहां मंच से उन सभी सेवाभावी संस्थाओं के अभिनव प्रयास को सराहा जिनके द्वारा इस महिला बाइकर्स कमांडो की अगवानी जिला मुख्यालय पर प्रवेश से लेकर सीआरपीएफ कैम्पस तक की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सेकेण्ड इन कमाण्डेट राजू डी नायक के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ सीआईएटी के अधिकारीद्वयों में मंजीत धौंडे, संजय कुमार, दिनेश कुमार, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इस दौरान गांधी पार्क में प्रवेश द्वार पर या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउंडेशन के द्वारा बाईकर्स का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पूर्व रेडिएंट परिवार, अग्रवाल फ्यूल पंप व वैश्य महासम्मेलन के द्वारा भी तात्या टोपे स्मारक पर स्वागत किया गया। यहां दीपेश राठौर डीआर डेयरी परिवार एवं गूंजता भारत संस्था की ओर से आइसक्रीम का वितरण किया गया।

लगी हथियारों की प्रदर्शनी

इस अवसर पर सीआरपीएफ सीआईएटी कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल के निर्देशन में सुरक्षा बल के प्रति आमजन प्रभावित हो इसे लेकर हथियारों की प्रदर्शन भी लगाई गई। जिसमें आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ इनकी मारक क्षमता, उपयोगिता और ना-ना प्रकार के हथियार यहां आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में हथियार लेकर स्वयं को गौरान्वित महसूस किया और देश की सुरक्षा बल के प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही कई नव युवतियों और युवाओं ने भी यहां हथियारों को लेकर सेल्फी भी ली और इन हथियारों की खूबियों को जानकार इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। यहां प्रदर्शनी में लगे एक-एक हथियार के बारे में आमजन को यहां बताया गया और इसकी उपयोगिता के बारे में भी समझाया।

महिला कमांडो के साहसिक प्रदर्शन देख दांतों तले दबी उंगलियां

गांधी पार्क में नारी शक्ति के रूप में आयोजित हम है देश के रक्षक संदेश के रूप में बाईकर्स महिला कमांडो के द्वारा हैरतअंगेज करतबों का यहां प्रदर्शन किया गया। इन बाईकर्स महिलाओं के साहसिक प्रदर्शन को देख मौजूद लोग दांतों तले उंगलियां दबाते हुए नजर आए और इनके साहसिक प्रदर्शन को देखते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से इन सभी की हौसला अफजाई की। इस दौरान जो प्रदर्शन सीआरपीएफ कमांडो के द्वारा प्रदर्शित किए गए इसमें व्हीआईपी सैल्यूट, पिस्टल पोजीशन, एकता मार्च, सीआरपीएफ फ्लैग, ऑल राउंड डिफेन्स, राइफल पॉजीशन, फ्लावर, बीम रॉल, एरॉवड हेड, लैडर, रैंप जंप जिसमें जान हथेली पर रखकर आग के गोले से बाइकर्स का बाहर निकलना एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बिग पिरामिड के रूप में हाथों में तिरंगा और सीआरपीएफ बल का झंडा थामकर अद्भुत प्रदर्शन किए गए।