ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए बदरवास के दिग्गज नेता श्री रामवीर सिंह यादव का एक नया पोस्टर सामने आया है। इसमें रामवीर सिंह यादव निर्दलीय नजर आ रहे हैं। उन्होंने ना तो किसी नेता का फोटो शामिल किया है और ना ही किसी पार्टी का चिन्ह। पोस्टर श्री राम जन्मोत्सव का है इसलिए धार्मिक कहा जा सकता है परंतु नाम के साथ पहचान राजनीतिक प्रकाशित की गई है। श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव नाम के नीचे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी लिखा है और रामवीर सिंह यादव के नीचे विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत प्रकाशित किया गया है।