शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली की सीमा में आने वाले कलारबाग कॉलोनी से 4 दिन पूर्व युवती घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने युवती को अपने स्तर पर तलाश करने की कोशिश की जब नाकाम रहे तो कोतवाली में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में खबर मिल रही है कि युवती बीते रोज अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची और उसने पुलिस केा बताया कि उसने लव मैरिज कर ली है और वह घर से अपनी मर्जी के साथ गई थी। कोतवाली पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर उसे पति के साथ जाने दिया।
बीते रोज दोपहर कलार बाग से गायब युवती अपने प्रेमी मोनू जाटव निवासी टीला के साथ कोतवाली पहुंची। जहां युवती ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को प्यार करते है और उन्होंने आर्य समाज मंदिर ग्वालियर से शादी कर ली है। वह दोनों पति पत्नी के रूप में रहना चाहते है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के बाद युवती को उसके पति के साथ वापस भेज दिया।