Shivpuri News- गहोई महिला मंडल बामौर कलां ने मनाया होली मिलन समारोह

NEWS ROOM
अतुल जैन बामौरकलाँ।
गहोई महिला मंडल बामौर कलाँ द्वारा ग्राम पंचायत के मंगल भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की वंदना शिवपुरी निवासी कु.माही सेठ द्वारा सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात भगवान श्री बांके बिहारी जी का सुंदर दरबार सजाया गया व भगवान का श्री बांके बिहारी जी की मनमोहक झांकी लगाई गई। महिला मंडल द्वारा सुंदर गहोई गीत प्रस्तुत किया गया।

गहोई महिला मंडल की सभी सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को श्रीमती निशा नौगरैया द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। सभी महिलाओं द्वारा एक से बड़कर एक सुंदर गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गए!महिला मंडल की सभी सदस्यों द्वारा रंग, गुलाल व फूलों की होली खेली गई और अंत में महिला मंडल की सभी सदस्यों द्वारा स्वल्पाहार किया गया।साथ ही श्रीमती अंजुली बरसैया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए गहोई समाज की महिला मंडल की समस्त सदस्यों से आग्रह किया गया

कि सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए व समाज के उत्थान में हम सब के द्वारा जो भी संभव हो सके प्रयास किए जाने चाहिए! मंगल भवन में स्थित समस्त नारी शक्ति द्वारा सामाजिक एकता बनाए रखने व समाज के उत्थान के लिए सदा प्रयासरत रहने हेतु शपथ ली गई! कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति बरसैया द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से सफल मंच संचालन किया गया! कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती निधि बरसैया, श्रीमती रजनी बड़कुल व श्रीमती शिवा नौगरैया का विशेष योगदान रहा!