जायका होटल में नाबालिग के बलात्कार मामले में होटल संचालक पर विक्रम पर भी मामला दर्ज- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बीते 21 फरवरी को शिवपुरी के होटल जायका में हुए नाबालिग के बलात्कार के मामले में कोतवाली पुलिस ने होटल के मालिक विक्रम त्रिवेदी को भी सह आरोपी बनाया है। होटल संचालक ने रूम बुक करते समय रूम में रूकने वालों का कोई भी दस्तावेज नही लिया था,और ना ही कोई इनकी एंट्री हुई थी। रूम 21 फरवरी को बुक किया गया था और इस मामले में आरोपियों पर 25 फरवरी को मामला दर्ज किया था। इस मामले में नाबालिग के बलात्कार करने वाले 2 आरोपियों पर पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली पुलिस ने विक्रम त्रिवेदी के खिलाफ 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

यह था मामला
पीडिता ने बताया कि मैं 21 फरवरी को अपनी श्योपुर रहने वाली बुआ के यहां से वापस शिवपुरी पहुंची थी। करीब तीन बजे में शिवपुरी शहर के घोड़ा चौराहे के पास सतनवाड़ा जाने वाली बस का इंतजार कर इसी दौरान मेरे गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ओड और अमर ओड स्कूटी पर सवार होकर आए और अपने साथ चलने की कहने लगे। जब मैने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे अपने साथ ले गए।

बलात्कारी का था होटल के कमरे में था रूम बुक

पीड़िता ने बताया कि दोनों मुझे ग्वालियर बाईपास स्टेट सोन चिरैया होटल के सामने जायका होटल में ले गए। जहां उन्होंने होटल का कमरा नम्बर 101 खुलवा लिया। होटल के कमरे में धर्मेंद्र ने मेरे साथ जबरदस्ती काम करने का प्रयास किया। जब मैंने मना किया तो धर्मेंद्र मेरे साथ पहले मारपीट की फिर मेरे साथ बलात्कार किया।


जब धर्मेंद्र मेरी इज्जत लूट रहा था तो उसके दोस्त कमरे के बाहर कुंडी लगाकर बहार चौकीदारी कर रहा था। इसके बाद धर्मेंद्र और अमन मुझे स्कूटी पर बैठाकर ग्वालियर बायपास छोड़ गए थे जिसके बाद में बस में सवार होकर अपने गांव पहुंची घर पहुंच कर मैंने सारी बात अपनी मां को बताई थी।