विवाहिता पर पड़ोसी का संबंध बनाने को लेकर दबाव,नही तो बच्चों सहित जान से मारने की धमकी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट से आ रहा हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पड़ोस में रहने वाला एक युवक मुझे आये दिन परेशान करता हैं, वह मुझसे कहता है कि मेरे साथ संबंध बना अगर नहीं बनाये तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा।


जानकारी के अनुसार करैरा की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरा पड़ोसी अशोक रावत पुत्र पहलवान रावत मुझे आये दिन परेशान करता है, वह मुझसे कहता है कि मेरे साथ शारीरिक संबंध बना, अगर नहीं बनाये तो में तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। महिला ने बताया कि 10 मार्च को मैं घर की छत पर कपड़े उठाने गई हुई थी तभी अशोक मेरे पास आ गया और जबरदस्ती मेरे मुझे पकड लिया।

तथा मैंने इसका विरोध किया तो घर के कमरे से तलवार उठाकर ले आया और कहने लगा कि मेरे साथ संबंध बनाने होंगे नहीं तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से खत्म कर दूंगा। महिला ने बताया कि मेरे थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गई हूं, और एसपी ऑफिस भी कई बार आ चुकी हूं, मेरा निवेदन है कि मेरे पड़ोसी अशोक पर कठोर कार्रवाई की जाये।

g