मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत पुरी यात्रा हेतु आवेदन की यह है अंतिम तिथि- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत जिले से तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन पुरी के लिये 230 यात्रियों को लेकर 29 मार्च को प्रस्थान करेगी और 3 अप्रैल को वापस आएगी।

इस यात्रा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है। इच्छुक तीर्थयात्री 20 मार्च को शाम 5 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका अथवा नगर परिषद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत आवेदन करने का इच्छुक आवेदक जिले का निवासी हो, 60 वर्ष से अधिक आयु का हो, आयकर दाता न हो। यदि आवेदक 65 वर्ष से अधिक आयु का हो और वह अपने साथ सहायक ले जाना चाहता है तो सहायक का आवेदन पत्र प्रथक से जमा करना होगा सहायक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए।