पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आगजनी की इस घटना से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के डवियाकलां गांव के रहने किसान अरविंद यादव के 6 बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। किसान अरविंद ने बताया कि उसके खेतों के ऊपर से 11 केवीए बिजली की लाइन गुजरी है। बिजली के तारों को आपस मे टकराने के बाद तारों से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल में आग को भड़का दिया। गेहूं की फसल लगभग सुख चुकी थी।
कुछ ही दिनों फसल की कटाई का कार्य शुरू होना था। लेकिन उससे पहले पूरी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने खेत में भड़की आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बताया गया है कि किसान के खेत में लगभग 40-50 क्विंटल गेहूं की फसल निकलती जो अब जलकर खाक हो चुकी है।