मिनी ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर एक की मौत, दो घायल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत फोरलेन पर एक मिनीट्रक वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए।

इंदर पुत्र दीनदयाल केवट नयापुरा मोहल्ला मोठपुरा बारां निवासी राजस्थान बीते रोज पिकअप वाहन में सवार होकर सतनवाड़ा थाना अंतर्गत फोरलेन पर ग्वालियर की ओर जा रहा था। उसके साथ वाहन में सचिन पुत्र रघुवीर रावत निवासी मड़ीखेड़ा कोलारस व हरिबल्लभ पुत्र मुंशी रावत निवासी सिरसौद भी मौजूद थे। घटना में इंदर केवट की मौत हो गई।

वहीं हरिवल्लभ रावत व सचिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी मिनीट्रक वाहन चालक पर केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।