Shivpuri News- ग्राहक पंचायत ने जानी बैंक के खातेदारों की समस्याएं, SBI बैंक के पास संपन्न हुंआ शिविर

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्राहक क्षैत्र में कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शिवपुरी द्वारा आज झांसी तिराह स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास बैंकिग समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के ग्राहकों से समस्याएं जानकर उनका मार्गदर्शन किया गया।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी एवं मीडिया प्रभारी मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में बैंकिंग क्षैत्र के ग्राहकों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा र्है।

यह सूचना संगठन को लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर संगठन की जिला कार्यसमिति ने बैंकिग समस्या समाधान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया। इसी तारत्मय में आज जिले के सबसे अधिक ग्राहक संख्या वाले भारतीय स्टेट बैंक की झांसी तिराह शाखा के पास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में ग्राहकों ने अपनी समस्याएं आकर दर्ज कराई है। बैंक ग्राहाकों की समस्याओं को भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर के साथ बैठक के माध्यम से निराकरण किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि बैंकिग समस्या समाधान शिविर में जो ग्राहक सूचना प्राप्त न होने के कारण नही पहुंच सके हैं वह व्हाट्सएप न. 9301626144 पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। संगठन प्रति शुक्रबार को ग्राहक समस्याओं का संकलन करेगा। शिविर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अखिलेश शर्मा, वीरेन्द्र रावत, हरबीर सिंह चैहान, बीरेन्द्र चैहान, प्रशांत शर्मा, दाताराम प्रजापति, हेमंत रावत, सतेन्द्र रघुवंशी, संदीप चैहान, राकेश गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार मोहन विकट आदि लोग उपस्थित थे