शिवपुरी। माशिमं द्वारा आयोजित दसवीं बारहवीं सहित पांचवी आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर जारी परीक्षाओं के साथ ही शुक्रवार से बोर्ड पैटर्न पर नवीं व ग्यारहवीं की स्थानीय परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्री का वितरण पहले ही जिले भर में बनाए गए आठ संकलन केंद्रों को किया जा चुका है। यहां से प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थाने में कड़ी सुरक्षा में रखवा दिए गए हैं।
शुक्रवार को 11वीं का पहला प्रश्न पत्र कृषि संकाय में फ्लोरी कल्चर विषय का आयोजित होगा। गुरूवार को दिनभर जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव सहित अन्य अमला तैयारियों को अंतिम रूप देता नजर आया। नवीं कक्षा में कुल 19 हजार 63 जबकि ग्वारहवीं में 9 हजार 105 परीक्षार्थी देंगे। इस तरह 147 हाई स्कूल व 70 हायर सेकेण्डरी स्कूलों को मिलाकर 217 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार 168 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पहले चार पेपर में 2 से 5 का समय
वर्तमान में माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं सहित प्रायमरी व मिडिल की परीक्षाएं चल रही हैं। यहीं कारण है कि चार अप्रैल तक नवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाओं का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि पांच अप्रैल से आयोजित होने वाले प्रश्न पत्रों में परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा।
आठ मूल्यांकन केंद्र गठित
जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा के लिए आठ संकलन केंद्रों को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा समाप्ति उपरांत प्रतिदिन उत्तर पुस्तिकाएं तो जमा हाेंगी ही। इन्हीं केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। इन आठ केंद्रों में शिवपुरी में उमावि क्रमांक-2, कोलारस, बदरवास व नरवर में कन्या उमावि जबकि पोहरी, पिछोर, करैरा एवं खनियाधाना में उत्कृष्ट उमावि को संकलन व मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
इनका कहना है
शुक्रवार से नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिसमें 28 हजार 168 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी बीईओ को उनके क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला स्तर से भी गठित पैनल निरीक्षण करेंगे।
समर सिंह राठौड़, DEO शिवपुरी