Shivpuri News- साढ़े 8 लाख की शराब बरामद, कार में शराब भरकर कर रहा था तस्करी- शराब तस्कर गिरफ्तार

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के आबकारी विभाग ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर शराब को कार में भरकर तस्करी कर रहा था। आबकारी विभाग ने साढ़े आठ लाख रुपए की कीमत की प्लेन शराब की 14 पेटी, कच्ची शराब सहित एक कार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी बीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि बीते रात सूचना मिली थी कि अमोला थाना क्षेत्र में एक कार में भरकर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद बृहत प्रभारी विनीत शर्मा में रात 11 बजे अमोला थाना क्षेत्र के पास एक बलीनो कार को रोककर चेक किया तो कार में 14 पेटी देशी शराब की भरी हुईं थी। इसके अतिरिक्त कार में कच्ची शराब भी बरामद हुई है।

आरोपी की पहचान सुधीर गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी आगरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई हैं। आरोपी ने बताया कि सलैया गांव से अमोला क्षेत्र में शराब की खेप पहुंचाने का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।