शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से मिल रही है कि बीते रोज एक 6 क्लास का स्टूडेंट अपना इलाज कराने आया था। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट को बुखार आया था,उसकी मां का आरोप था कि उससे स्कूल के हेडमास्टर ने झाड़ू लगवाई है,इसी कारण वह आते ही बीमार हो गया है।
शक्ति पुरम कॉलोनी खुडा पर निवास करने वाली महिला संगीता जाटव ने बताया कि उसके पति राजू जाटव का 2 साल पहले बीमारी के कारण पैर कट गया जब से वह घर पर ही रहते है। इस कारण परिवार की जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए वह दुसरो के घरो पर घरेलू काम कर अपना परिवार का पेट पालती है।
संगीता ने बताया कि कल वह दोपहर के समय घर लोट कर आई तो हिमांशु बिस्तर पर सोया हुआ था,मैंने दोपहर में सोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मम्मी में थक गया आज सर ने मुझसे स्कूल में झाड़ू लगवाई थी। मैने पास आकर देखा तो वह गर्म हो रहा था उसे बुखार आ गया था। हिमांशु को लेकर में उसे अस्पताल गई जहां उसका इलाज कराया।