शिवपुरी। शहर की राजेश्वरी रोड पर एक शराबी कार चालक ने तीन वाहनों को अपनी कार के चपेट में ले लिया। शहर की व्यस्तम रोड पर शराब के नशे में उडा रहे कार चालक ने एक के बाद एक वाहन को उडा दिया,साथ में कई लोग इस उड रही कार की चपेट में आने से बच गए। सिटी कोतवाली पुलिस में इस कार में सवार जीजी साले को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस कार में 3 अन्य लोग भागने में सफल रहे।
राजेश्वरी रोड के रहने वाले आरटीओ के एजेंट सतीश शर्मा ने बताया कि रात करीब 8:40 पर एक शिफ्ट डिजायर कार MP33C7339 के ड्राइवर ने शराब के नशे में राजेश्वरी रोड पर कहर बरपा दिया। कार के ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार को मेरे घर के बाहर खड़ी बलीनो, पल्सर बाइक और एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मेरे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। गनीमत रही कार की चपेट में बाद में कोई राहगीर नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार में 5 युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे। कार की डिग्गी में शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। कार हादसे का शिकार होते ही कार में सवार पीछे बैठे तीन युवक को छोड़कर भाग निकले थे। कार का ड्राइवर और एक उसके साथी को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले नीलम यादव और उसके साले को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।