Shivpuri News- शनिवार से होगा पांचवी -आठवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का शंखनाद, 297 स्थाई तो 27 चलित पैनल

NEWS ROOM
शिवपुरी।
निजी स्कूलों व मदरसों सहित सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं में पढ़ने वाले जिले के 65 हजार परीक्षार्थी शनिवार से हुबहु बोर्ड पैटर्न पर इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में गोपनीयता को लेकर विभाग बेहद संजीदा नजर आ रहा है। यही कारण है कि जिले भर में 297 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में सभी केंद्रों पर जहां एक- एक स्थाई पैनल नियुक्त किए गए हैं तो वहीं प्रत्येक विकासखंड में तीन पैनल बीईओ, बीआरसीसी व बीएसी के नेतृत्व में गठित किए गए हैं।

जिला स्तर से डीईओ के अलावा डीपीसी व एपीसी के भी पैनल विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इस तरह 297 स्थाई पैनलों के अलावा 27 चलित पैनल परीक्षा पर पैनी निगाह रखेंगे। शनिवार को पांचवी कक्षा का विशिष्ट हिन्दी व अंग्रेजी जबकि आठवी का विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा। शहर के माधव चौक स्थित बीआरसीसी कार्यालय मैं बीआरसी बालकृष्ण ओझा अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों की मॉनिटरिंग करते नजर आए।

प्रश्न पत्र वितरित, केंद्राध्यक्षों ने ली बैठक

शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षा से पूर्व पूर्ण सुरक्षा और गोपनीयता के साथ जिले भर में संकलन केंद्र बनाए गए 79 जन शिक्षा केंद्रों पर परीक्षा के प्रश्न पत्र केंद्र वार परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार सीलबंद लिफाफों में प्रदान कर दिए गए हैं। जहां से परीक्षा वाले दिन संबंधित विषय के प्रश्न पत्र सीएस को वितरित किए जाएंगे। वहीं शनिवार को सभी केंद्रों पर तैनात केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया व पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बैठक व्यवस्था एवं अनुक्रमांक अंकन का कार्य किया गया। बता दें कि इस बार केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी इस तरह लगाई गई है कि जिन केंद्रों पर उनके स्कूलों के बच्चे परीक्षा देंगे वहां की बजाय उन्हें दूसरे केंद्रों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह से परीक्षा की गोपनीयता प्रभावित न हो।

कहां कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल

  • ब्लाक-------------पांचवी के परीक्षार्थी-----आठवी के परीक्षाथी
  • बदरवास----------3165---------------------3366
  • करैरा--------------3504---------------------3775
  • खनियाधाना-------4827---------------------5170
  • कोलारस----------3212---------------------2872
  • नरवर--------------3303---------------------3387
  • पिछोर-------------3642---------------------4039
  • शिवपुरी-----------6188----------------------6422
  • पोहरी------------  3974----------------------4428

608 ने दी अकाउंट की परीक्षा

इधर बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को बारहवीं के बुककीपिंग एवं अकाउंटेंसी का पेपर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया गया। इस दौरान 618 नामांकित परीक्षार्थीयों में से 608 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि दस गैर हाजिर रहे। किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। शिवपुरी में 9 जबकि पेाहरी में 1 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहा।

इनका कहना है
शनिवार से 297 परीक्षा केंद्रों पर पांचवी और आठवीं की परीक्षा शुरू हो रही है। प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है। परीक्षा व्यवस्थित व गोपनीयता के साथ संपन्न हो इसके लिए 297 स्थाई पैनलों के अलावा विकासखंड व जिला स्तर के भी पैनल गठित किए हैं।
अशोक कुमार त्रिपाठी,डीपीसी, शिवपुरी